पूणे से पधारें अंतर्राष्ट्रीय निदेशक प्रेमचंद बाफना ने शपथ दिलवाई
लायंस क्लब इंटरनेशनल का नवगठित जिला 322 जी के प्रथम जिलापाल है डा. अग्रवाल
गुवाहाटी - लायंस क्लब इंटरनेशनल का नवगठित जिला 322 जी के नवनिर्वाचित जिलापाल डा. एम एल अग्रवाल को पूणे से पधारें लायन्स इंटरनेशनल के पुर्व अंतर्राष्ट्रीय निदेशक प्रेमचंद बाफना ने पद की शपथ दिलाई। सत्र 2018 और 19 के लिए शपथ लेने वाले डा. अग्रवाल को नये लायंस जिले के प्रथम जिलापाल होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर निवर्तमान जिला पाल राधा अग्रवाल भी उपस्थित थी। डा. अग्रवाल ने अपनी कार्यकारिणी समिति की घोषणा करते हुए उन्हें भी पद की शपथ दिलवाई। उनके जिला कार्यकारिणी में जिला उपाध्यक्ष प्रथम सुधीर चौधरी, जिला उपाध्यक्ष द्वितीय राजकुमार रिंगानिया, आनरेरी कमेटी के चेयर पर्सन एल एन अग्रवाल, जीएसटी कमेटी के चेयरमेन पूर्व जिला पाल एम पी अग्रवाल, जीएसटी कमेटी के समन्वयक एस के धर, जीएसटी कमेटी के समन्वयक मंदिरा चंदा, जिला सचिव भवेन चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष राजीव गुप्ता के अलावा रिजन चेयरमैन, डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन और जोन चेयरमैन को भी शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन अरविंद केजरीवाल ने किया। इस कार्यक्रम में निचले असम की कई शाखाओं के सदस्यों के अलावा मेघालय और त्रिपुरा के भी कई सदस्य उपस्थित थे।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें