17 जुलाई को नामांकन भरने की अंतिम तारीख व 22 जुलाई को चुनाव
गुवाहाटी - विप्र युवा असम ने आगामी चुनाव को नजर में रखते हुए विस्तृत जानकारी विप्र बंधुओं के बीच रखी है। चुनाव अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि नामांकन भरने की अंतिम तारीख 17 जुलाई 2018 है। नामांकन वापस लेने की तारीख 18 व 19 जुलाई 2018 है। नामांकित सदस्यों का प्रचार-प्रसार 20 एवं 21 जुलाई 2018 को किया जाना तय हुआ है। 22 जुलाई 2018 को चुनाव होना सुनिश्चित हुआ है। चुनाव स्थल छत्रीबाड़ी के श्री ओम प्लाजा स्थित सन एन शाइन को रखा गया है। चुनाव अधिकारी ने एक बार फिर बताया की केवल पंजीकृत सदस्य ही मत देने के अधिकार का प्रयोग कर पाएंगे। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से विप्र युवा असम जगह जगह पर सदस्यता अभियान चला रही है। यह विप्र युवा असम का पहला चुनाव है।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
👌👌👌👌👍
जवाब देंहटाएं