अभिनेत्री निशिता गोस्वामी ने शोरूम का शुभारंभ किया
गुवाहाटी - इलेक्ट्रोनिक्स के कारोबार में पिछले नौ वर्षों से ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतरने वाली नेक्स्ट इलेक्ट्रोनिक्स की ओर से नेक्स्ट कीचन नामक नए शोरूम का उद्घाटन सोमवार को किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में असमिया फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री निशिता गोस्वामी ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर शोरूम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अभिनेत्री निशिता गोस्वामी ने कहा कि हर गृहणी का सपना होता है कि उसके घर का कीचन अत्याधुनिक हो। नेक्स्ट कीचन की ओर से मोड्यूलर कीचन व अप्लाएंसेज के इस नए शोरूम के उद्घाटन होने से ग्राहकों को अब एक ही छत तले कीचन व इलेक्ट्रोनिक से जुड़ी सभी वस्तुएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर शोरूम के प्रमुख अभिषेक सोनी ने कहा कि नेक्स्ट कीचन में उपलब्ध ब्रांड में वारंटी, ड्यूरेबिलिटी व क्वालिटी ग्राहकों को मिलेगी, जो लोकल ब्रांडों में ढूंढ़ने से भी नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि आम तौर पर मोड्यूलर कीचन महंगे होने के चलते हर कोई गृहणी इसकी खरीददारी नहीं कर पातीं। मगर गृहणियों की इसी सोच को ध्यान में रखते हुए उन्होंने शून्य प्रतिशत ब्याज की दर पर ईएमआई की व्यवस्था की है, जिससे हर गृहणी का मोड्यूलर कीचन का सपना पूरा हो सके।
उद्घाटन के मौके पर शोरूम की प्रमुख ज्योतिका सोनी ने कहा कि नौ वर्ष पूर्व नेक्स्ट इलेक्ट्रोनिक्स नामक शोरूम का उद्घाटन बी बरुवा रोड स्थित सीकरिया कंपाउंड में किया गया था और आज उसी के दूसरे माले पर नेक्स्ट कीचन का उद्घाटन किया गया, जो ग्राहकों को एक छत तले इलेक्ट्रोनिक व कीचन से जुड़ी वस्तुएं उपलब्ध कराने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि इस शोरूम के खुलने से ग्राहकों को काफी फायदा होगा।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें