गुवाहाटी - देश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए अलग-अलग संस्थाओं द्वारा वृक्षारोपण के कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज मारवाड़ी सम्मेलन महिला शाखा द्वारा महावीर उद्यान, फूल बगान, मिलनपुर, रानी सती मंदिर आदि जगहों पर अनेकों वृक्ष लगाए गए,जिनमें पीपल वृक्ष, बेलपत्र वृक्ष और सबसे ज्यादा नीम के पौधे लगाए गए। अध्यक्षा मंजू पाटनी ने बताया कि इस कार्यक्रम की प्रायोजक एवं संयोजक दोनों ही संगीता बड़जात्या थी। कार्याध्यक्ष शारदा केडिया, निवर्तमान अध्यक्ष सरला काबरा, पार्वती बिड़ला, रंजना सारडा, चंदा तुलस्यान, ललित अग्रवाल, सरिता संचेती आदि बहनों ने बहुत जोश के साथ इसमें सहयोग दिया।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें