गुवाहाटी - अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के तत्त्वावधान में 7 दिवसीय कॉंफिडेंट पब्लिक स्पीकिंग (सीपीएस) कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा 23 जुलाई से 29 जुलाई तक स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में किया गया है। कार्यशाला का शुभारंभ 23 जुलाई को सुबह समणी निर्देशिका भावित प्रज्ञा जी के मंगलपाठ से हुआ। यह कार्यशाला दो बैचेज में हो रही है। प्रथम बैच का समय सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक है, जिसमे 37 जन एवं द्वितीय बैच शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक है, जिसमे लगभग 31 जन भाग ले रहे है। इस कार्यशाला में 23 व 24 जुलाई को बेंगलुरु से पधारे ट्रेनर श्री पदम संचेती ने संभागियों को आत्मविश्वास से कैसे बोलना चाहिए, अच्छे वक्ता की क्या खूबी होनी चाहिए, भाषण को कैसे तैयार किया जाए आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया। 25 व 26 जुलाई को श्रीमती अनिता गांधी (बेंगलुरु), 27 व 28 जुलाई को श्री विक्रम कोठारी (बेंगलुरु) संभागियों को मंच संचालन, वाक कौशल को सुधारने आदि के गुर सिखायेंगे। 29 जुलाई को दीक्षांत समारोह आयोजित होगा, जिसमें अभातेयुप पदाधिकारियों के साथ सीपीएस के राष्ट्रीय संयोजक श्री महेश बाफना, सह संयोजक श्री दिनेश बुरड़ के उपस्थित रहने की संभावना है। सीपीएस का लक्ष्य ऐसे कार्यकर्ताओं का निर्माण करना है जो अपने विचारों को आत्मविश्वास के साथ किसी भी मंच पर प्रस्तुत कर सकते है। इस कार्यशाला में अभातेयुप क्षेत्रीय सहयोगी श्री संजय चौरड़िया, तेयुप अध्यक्ष श्री माणक जम्मड़, मंत्री श्री आशीष कोचर एवं अन्य पदाधिकारी भी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। कार्यशाला के प्रोजेक्ट प्रमुख सहमंत्री प्रथम श्री हेमन्त सेठिया एवं संयोजक श्री अनिल पटवा, श्री आकाश कुंडलिया एवं श्री मनीष नाहर है।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें