जोरहाट से उमेश पारीक
जोरहाट - मारवाड़ी युवा मंच जोरहाट शाखा के सौजन्य से समाज के युवकों में खेल भावना को जागृत करने के उद्देश्य से दो दिवसीय इंडोर खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। शाखा सचिव नीतेश लखोटिया ने बताया कि इस खेल प्रतिस्पर्धा में टेबल टेनिस सीनियर व जूनियर्स के डबल तथा सिंगल, कैरम में भी सिंगल व डबल, शतरंज तथा 18 वर्ष के ऊपर के युवकों के बीच पंजा प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। खेल महोत्सव के समापन सत्र में विजेताओं को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। कैरम सिंगल में प्रथम विजेता मिंटू मोर व द्वितीय विजेता किशन भीलवाड़ीया रहे। कैरम डबल्स में प्रथम विजेता मुकेश सारडा व बनवारी राठी तथा द्वितीय विजेता विरेंद्र कोठारी और अंकित गट्टाणी रहे। टेबल टेनिस जूनियर सिंगल में प्रथम नमन बलदुवा व द्वितीय विजेता सिद्धार्थ कोठारी रहे। टेबल टेनिस जूनियर डबल्स में प्रथम नमन बलदुवा ओर सुजल गोयल तथा द्वितीय गुनीत अटल ओर पारस अटल विजेता रहे। टेबल टेनिस सीनियर सिंगल में प्रथम विरेंद्र कोठारी व द्वितीयअंकित गट्टानी रहे व टेबल टेनिस सीनियर डबल्स में विरेंद्र कोठारी व अंकित गट्टानी तथा द्वितीय मयंक सोमानी ओर शुभम् कंकांणी रहे। शतरंज में प्रथम रितेश लखोटिया व द्वितीय अमन टोटला विजयी रहे। पंजा प्रतियोगिता में प्रथम अभिषेक जोशी व द्वितीय अमन टोटला विजयी रहे। समापन सत्र में मंच पर शाखा अध्यक्ष उमेश पारीक, विशिष्ट अतिथि मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप अग्रवाल, जोरहाट टेबल टेनिस एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष पवन जालान, पूर्व शाखा अध्यक्ष मनोज करनानी व कार्यक्रम संयोजक मुकेश झंवर उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज सेवी मदनलाल बिहानी, कन्हैयालाल हरलालका व राजेंद्र पारीक भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश झंवर, संतोष जैन, प्रेम पारीक, रजत बाहेती के अलावा अन्य कई सदस्यों ने सहयोग दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सूर्यप्रकाश गट्टानी ने किया। शाखा अध्यक्ष उमेश पारीक ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इस तरह के खेलकूद प्रतियोगिता, शारीरिक व बौद्धिक विकास के कार्यक्रम मंच शाखा द्वारा समय-समय पर आयोजित किया जाएगा।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें