गुवाहाटी - मारवाड़ी युवा मंच जोरहाट शाखा ने होप लाइन चिल्ड्रन होम (बाल सुधारगृह) जोरहाट में बच्चों को राशन सामग्री व बिस्कुट आदि वितरित किए। शाखाध्यक्ष उमेश पारीक की अगुवाई में मंच के सदस्यो ने कुछ पल इन बच्चों के बीच भी गुजारे और अपने अनुभव सांझा किए। सचिव नितेश लखोटिया ने बताया कि उनके इस कार्यक्रम का उद्देश्य सुधार गृह में रह रहे बच्चों के दिल से हीन भावना दूर करना है। बच्चें के बीच मे रह कर केवल इन बच्चों को नही बल्कि हमे भी दिल से खुशी का अनुभव हुआ। हॉप लाइन के आफिस इंचार्ज शांतनु बरुआ ने मच की इस सेवा भाव को सराहना की और आगे इस तरह की सहयोग की कामना की। इस अवसर निर्वतमान अध्यक्ष ज्योति सिंघी, सह सचिव प्रेम पारीक, कोषाध्यक्ष गौरब तिवाडी, सुजीत अग्रवाल, मुकेश झंवर, संतोष जैन, अनिल शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें