पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता महासभा सार्थक - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता महासभा सार्थक

समाज को एकत्रित करने का सम्मेलन ने मन से प्रयास किया है - मधुसूदन सीकरिया 

समाज हित में मुख्य मुद्दों पर एकजुट होने पर कई प्रस्ताव पारित

गुवाहाटी - पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन (पूप्रमास) के आह्वान पर मारवाड़ी समाज के विभिन्न घटक दल (वर्गों) को एकत्रित करने के उद्देश्य से आज आयोजित सामाजिक समरसता महासभा सार्थक चर्चा के साथ संपन्न हुई। मारवाड़ी समाज की इस महासभा में विभिन्न घटक दल से आए प्रतिनिधियों ने समाज हित में मुख्य मुद्दों पर एकजुट होने पर अपनी सहमति जाहिर करते हुए कई प्रस्ताव पारित किए। इस महासभा में समाज के लगभग सभी सभा-संस्थाओं के प्रमुख पदाधिकारियों ने अंश ग्रहण कर समााजिक एकता का परिचय दिया। इस सभा में स्वागत भाषण देते हुए पूप्रमास के प्रांतीय अध्यक्ष मधुसूदन सीकरिया ने कहा कि समाज को एकत्रित करने का सम्मेलन ने मन से प्रयास किया है। मुझे खुशी इस बात की है कि समाज के हर वर्ग ने इस कार्यक्रम में अंश ग्रहण कर इस प्रयास को बल प्रदान किया है। अनेक नए कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के माध्यम से एकत्रित हुए हैं। ये सभी बातें समाज के लिए शुभ संकेत हैं। इससे पूर्व सम्मेलन के प्रांतीय महामंत्री पार्षद राजकुमार तिवाड़ी के संचालन में आयोजित इस महासभा के शुरुआत में सभी घटक दलों के शीर्ष पदाधिकारियों को मंच पर आसन ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया व असमिया परंपरा के अनुसार फुलाम गमछा प्रदान कर उनका अभिनंदन किया गया। सभा का शुभारंभ सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात सामाजिक चिंतक रवि अजितसरिया ने इस महासभा के आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। जिसके बाद सम्मेलन के निवर्तमान प्रांतीय महामंत्री प्रमोद तिवाड़ी ने असम की वर्तमान परिस्थिति के परिपेक्ष में मारवाड़ी समाज की भूमिका विषय पर अपना सारगर्भिक वक्तव्य प्रस्तुत किया। सम्मेलन की पत्रिका के संपादक किशोर जैन ने समाज के प्रति विभिन्न संगठन के अधिकार व कर्तव्य विषय पर विस्तृत रूप से अपनी बात रखी। तदुपरांत समाज के विभिन्न वर्गों के शीर्ष पदाधिकारियों ने सभा में अपने-अपने विचार प्रस्तुत करते हुए सम्मेलन द्वारा समाज को एकत्रित करने की पहल की खुले दिल से सराहना करते हुए उसे एक सकारात्मक पहल बताया। इस मौके पर श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा के अध्यक्ष बसंत सुराणा, माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राजुकमार सोमानी, श्री वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष सागरमल लुंकण, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रामवतार बुड़ाकिया, श्री दिगंबर जैन पंचायत के अध्यक्ष महावीर जैन, मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्वांचल जाट समाज की ओर से श्रीचंद ढाका, संतोष बैद, अजय अग्रवाल आदि ने अत्यंत महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभा के अंत में कई प्रस्ताव पारित किए गए जिनमें प्रमुख है : (1) मारवाड़ी समाज की विभिन्न सभा-संस्थाओं के अध्यक्ष व मंत्री को लेकर सामाजिक समरसता समिति का गठन किया जाएगा, जिसकी प्रत्येक तीन महीने के दौरान एक बैठक आयोजित की जाएगी। (2) विभिन्न घटक दलों द्वारा आयोजित किए जाने वाले जनसेवा के कार्यक्रमों में लगाए जाने वाले बैनर में अपने संस्था के नाम के अलावा मारवाड़ी समाज का प्रकल्प लिखने का आह्वान तथा (3) सेवा कार्यों के लिए बनने वाले बैनर को स्थानीय असमिया भाषा में संगठन का नाम लिखना। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य यह है कि मारवाड़ी समाज के अलावा इतर समाज के बीच किए जाने वाले सेवा कार्यों की जानकारी सही तरीके से उनके बीच पहुंच सके। आज आयोजित इस महासभा में श्री दिगंबर जैन पंचायत, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा, महेश्वरी सभा गुवाहाटी, महेश्वरी युवा संगठन, पारीक सभा, अग्रवाल सभा, अग्रवाल युवा परिषद, श्री वद्र्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, पूर्वांचल जाट समाज, पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी युवा मंच, कामरूप चैंबर ऑफ कॉमर्स सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों से आए बड़ी संख्या में प्रतिनिधियों ने सामाजिक समरसता महासभा में हिस्सा लिया। सभा के अंत में प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण कुमार जालान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। सम्मलेन के प्रांतीय अध्यक्ष मधुसूदन सीकरिया ने इस महासभा को सफल बनाने के लिए सभी घटक दलों का हार्दिक आभार प्रकट करते हुए मारवाड़ी समाज के उत्थान में समय-समय पर सभी के सहयोग की कामना की।



*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें