गुवाहाटी - मारवाड़ी दातव्य औषधालय गुवाहाटी की 102वीं साधारण सभा का आयोजन छत्रीबाडी स्थित लायंस आई हॉस्पिटल के प्रेक्षागृह में हॉस्पिटल के अध्यक्ष शरद जैन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस सभा में सत्र 2018 से 2021 तक के लिए विभिन्न श्रेणी के कार्यकारिणी सदस्यों के नामों की घोषणा भी की गई। अध्यक्ष शरद जैन ने स्वागत भाषण में अपने कार्यकाल में हुए हॉस्पिटल की प्रगति विवरण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल के ब्लड बैंक का उन्नतिकरण करते हुए इसमें आई डोनेट लेब स्थापित की गई। स्वास्थ्य सेवा की कई स्कीमों को भी लागू किया गया। इस अवसर पर मंच पर हॉस्पिटल के उपाध्यक्ष डॉक्टर एम एल अग्रवाल व रामअवतार भरतिया, सचिव अनिल जैना, संयुक्त सचिव रवि अजीतसरिया, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल और चुनाव अधिकारी भगवती प्रसाद खेमका उपस्थित थे। संयुक्त मंत्री ने गत वर्ष का प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया जिसे सभासदों ने सर्वसम्मति से पारित किया। सचिव ने अपनी कार्यकारिणी के कार्यकलापों से सभासदों को अवगत कराया जिसे उपस्थित सदस्यों ने करतल ध्वनि से स्वीकार किया। कोषाध्यक्ष ने भी हॉस्पिटल के आय और व्यय का पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया इसे सभी सदस्यों ने पारित किया। साधारण सभा के पश्चात चुनाव अधिकारी भगवती प्रसाद खेमका ने सत्र 2018- 21 की कार्य समिति कि चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले विभिन्न श्रेणी के उम्मीदवारों को निर्विरोध विजयी घोषित किया। कार्य समिति में गणमान्य श्रेणी, संरक्षण श्रेणी, पोषक श्रेणी और विशिष्ट श्रेणी के लिए 3-3 और साधारण श्रेणी के लिए 5 अर्थात कुल 17 पदों के लिए चुनाव होने थे। चुनाव अधिकारी ने बताया कि गणमान्य श्रेणी के 3 स्थानों के लिए सिर्फ दो नामांकन पत्र ही भरे गए हैं, दोनों सदस्यो किशन कुमार जालान व प्रदीप भुवालका को विजयी घोषित करते हुए रमेश गोयंका को तीसरे स्थान के लिए मनोनीत किया गया। संरक्षण श्रेणु के लिए दामोदर प्रसाद बजाज ,लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, प्रमोद कुमार हरलालका को विजयी घोषित किया गया। पोषक श्रेणी के लिये विजय सांगानेरिया, मनोज कुमार भजनका, सज्जन अग्रवाल को विजई घोषित किया गया। विशिष्ट श्रेणी के लिए विजय हरलालका, रामअवतार सिखवाल, सुशील गोयल को विजयी घोषित किया गया। साधारण श्रेणी के लिए अशोक कुमार सिवोटिया,गौरव सिवोटिया,पवन कुमार सीकरिया, रवि कुमार अजीतसरिया और संजय तुलस्यान को विजयु घोषित किया गया। मंत्री अनिल जेना के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही सभा का समापन हुआ ।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें