शिक्षा मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य को सम्मेलन के उद्घाटन हेतु निमंत्रण दिया गया
गुवाहाटी - पूर्वोत्तर में पहली बार आयोजित होने वाले अखिल भारतीय वैदिक सम्मेलन आयोजन के लिए निमंत्रण हेतु असम सरकार पर्यटन मंत्रालय के मंत्री चंदन ब्रह्म को निमंत्रण दिया गया। मंत्री चंदन ब्रह्म ने उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे ऐसा आश्वासन दिया। इसी क्रम में असम के शिक्षा मंत्री सिद्धार्थ भट्टाचार्य को भी वैदिक सम्मेलन के उद्घाटन हेतु निमंत्रण दिया गया। शिक्षा मंत्री 17 अगस्त को प्रातः काल 10 बजे अखिल भारतीय वैदिक सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन करेंग।आज अखिल भारतीय वैदिक सम्मेलन आयोजन के अध्यक्ष तथा पर्यटन विभाग के अध्यक्ष जयंत मल्ल बरुआ के नेतृत्व में तथा प्राच्यविद्या संस्कृत प्रतिष्ठान के सचिव आचार्य विवेक कुमार मिश्र एवं समाजसेवी श्री सुदर्शन ठाकुर उपस्थित थे। विदित हो कि पूर्वोत्तर में प्रथम बार होने वाले अखिल भारतीय वैदिक सम्मेलन का आयोजन महर्षि सान्दीपनी राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान, उज्जैन मध्यप्रदेश व मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार तथा प्राच्यविद्या संस्कृत प्रतिष्ठान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हो रहा है। अखिल भारतीय वैदिक सम्मेलन में पूरे भारत वर्ष के तथा पूर्वोत्तर के चारो वेदो के मूर्धन्य विद्वान भाग लेंगे तथा प्रतिष्ठान के सचिव प्रो. विरुपाक्ष जाद्दीपल बिशेष रुप से उपस्थित रहेगें। 17-18 अगस्त को तीन दिवसीय सम्मेलन गुवाहाटी लायन नेत्र चिकित्सालय सभागृह मे आयोजित होगा। सचिव विवेक कुमार मिश्र ने वेद प्रेमी समाज से निवेदन किया कि इस सम्मेलन रूपी महोत्सव मे उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करे। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विनय शर्मा, निरंजन सिकरिया, अनिल सिंह, ध्रुवज्योति महंत, रवींद्र गुप्ता, सुरेंद्र लढ़ा, पवन जाजोदिया, मनोज सिंह, अजीत शर्मा, विजय कुमार मिश्र,अजय दास, कामाख्या प्रसाद गुप्ता, पवन लढ़ा एवं अन्य सभी समाजसेवी कार्यकर्ता समर्पण की भावना से कार्य कर रहे हैं। उक्त प्रेस विज्ञप्ति प्रतिष्ठान के जनसम्पर्क अधिकारी संपत मिश्र ने जानकारी में दी।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें