लायंस गुवाहाटी परवरिश ने राजस्थान (सीकर) में बांटे पौधे - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस गुवाहाटी परवरिश ने राजस्थान (सीकर) में बांटे पौधे


गुवाहाटी - लायंस गुवाहाटी परवरिश ने राजस्थान (सीकर) में बांटे पौधे ओर भेंट किये असम के फुलाम गमछे तथा चार क्लबो के साथ समन्वय बनाया। लायंस क्लब ट्विनिंग- जिसके अंतर्गत एक लायंस क्लब विश्व की किसी भी अन्य लायंस क्लब के साथ मेल जोल बढ़ाती है, ताकि उस स्थान के बारे में जाना जा सके, उस जगह के लोगो के बारे में जान सके, और सेवा कार्य को बड़े रूप में सफल और संभव बना सके। इसी के अंतर्गत लायंस क्लब ऑफ़ गुवाहाटी परवरिश के सदस्य अरविन्द पारीक एवं शेफाली पारीक ने राजस्थान के सीकर जिले में जाकर चार क्लब- लायंस क्लब ऑफ़ सीकर, सीकर क्राउन, सीकर सनराइज, सीकर डिलाइट के सदस्यों से मुलाकात की। उन्हें असम की संस्कृति के विषय में बताया और असम के  फुलाम गमछा से सम्मानित किया। साथ ही गुवाहाटी परवरिश के सदस्यों ने चारो के अध्यक्ष- सीकर से कलीम खान, सीकर क्राउन से कमला चौधरी, सीकर सनराइज से डॉक्टर नृपेंद्र दत्त मिश्रा, सीकर डिलाइट से अरविन्द मित्तल, रीजन चेयरमैन पतिश पंजाबी, चारो क्लब के सचिव, रीजन सचिव संजय पंजाबी को पौधे की विशेषता बताई और उन्हें पौधे भेट किये। सीकर में सारी व्यस्था रीजन चेयरमैन पतिश पंजाबी ने की। यह चारो लायंस क्लब लायंस क्लब्स के जिला ३२३३इ १ में आते है । और गुवाहाटी परवरिश जिला ३२२जी में आती है। जिला ३२३३इ१ के जिलापाल  शकुंतला गोयल ने परवरिश के इस पहल की प्रसंशा की । यह कार्यक्रम परवरिश के अध्यक्ष लायन अजितेश जीतानी की अध्यक्षता में सम्पन हुआ।




*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें