गुवाहाटी - नगर के विष्णुपुर काशीनगर बाईलेन मे मीना पोद्दार के प्रयासों से नवनिर्मित मादल दादी सती और रानी सती के मंदिर में दादी मंगल सेवा समिति द्वारा सिंजारा उत्सव का आयोजन करके नवनिर्मित वेदी पर मादल सती और रानी सती को विराजमान कराया गया। गौरतलब है कि पोद्दार वंश की सती मादल भवानी का मुख्य मंदिर राजस्थान के लक्ष्मणगढ़ में प्रतिष्ठित है। आज सिंजारा उत्सव के अवसर पर लोक गायिका संतोष शर्मा और करण सोनी ने भजन प्रस्तुत किए। भाग्यशाली कूपन के जरिए दादी का खजाना विजेताओं को प्रदान किया गया। उत्सव में उपस्थित महिलाओं में से सर्वश्रेष्ठ श्रृंगार का पुरस्कार भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम की तैयारी में सारिका अग्रवाल और सुनीता सराफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके अलावा भी शकुंतला पोद्दार, रुचिका पोद्दार, करिश्मा पोद्दार, माया पोद्दार, सुनीता पोद्दार, नीलम पोद्दार, श्रद्धा पोद्दार, पूनम केजरीवाल, संतोष लाडसरिया, सरिता अग्रवाल, संतोष पटेल, रेखा पोद्दार, मंजू गोयल, सुशीला अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, रेणु अग्रवाल, मधु अग्रवाल, उषा अग्रवाल, शशि चौधरी ने आयोजन में हिस्सा लिया।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें