रंगिया से अरुणा अग्रवाल
रंगिया - जनसाधारण की असुविधा को देखते हुऐ रंगिया पौर सभा के अन्तर्गत 4 नंबर वार्ड के पोस्ट ऑफिस पथ मे बनाये गये सार्वजनिक प्रसावागार को आज जनसाधारण के उपयोग के लिये चालू कर दिया गया। असम सरकार के 14 वें वित्त निधि की लागत से तैयार किये गये इस सार्वजनिक प्रसावागार का उद्घाटन रंगिया पौर सभा की अध्यक्षा सीमा बैश्य ने फीता काटकर किया । इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ उपस्थित वार्ड नं.4 के पार्षद प्रदीप काकोती ने उपस्थित लोगों को बताया कि यह प्रसावागार स्वच्छ भारत अभियान व जनसाधारण की जरूरतों के मद्देनजर बनाया गया है आगे रंगिया सभी वार्डो मे इसका कार्य लगभग पूरा हो गया है अन्य वार्डो मे बनाये गए सभी सार्वजनिक प्रसावागारों को शिघ्र हि चालू कर दिया जायेगा।मौके पर रंगिया पौर सभा के उपाध्यक्ष फज़नूर हक,कार्यवाही अधिकारी हेमंत बरूआ, कनिष्ठ अभियंता मजीबुर रहमान, रंगिया चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव मजीबुद्दिन आहमद सहित सभी विशिष्ठ व्यक्ति और स्थानीय लोग उपस्थित थे।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें