मारवाड़ी युवा मंच, जोरहाट शाखा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मारवाड़ी युवा मंच, जोरहाट शाखा द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 3 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन


जोरहाट - अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा अगस्त माह को युवा विकास माह के रूप में मनाने निर्णय लिया गया है । इस दौरान देशभर की 500 से अधिक शाखाओ द्वारा युवा प्रतिभा प्रोत्साहन, विकास कार्यशाला, संगोष्ठी रक्दान आदि का आयोजन किया जाएगा। साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रोत्साहन हेतु प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मारवाड़ी युवा मंच, जोरहाट शाखा के अध्यक्ष उमेश पारीक तथा सचिव नितेश लखोटिया द्वारा प्रदत्त जानकारी में इस वर्ष 11 अगस्त (शनिवार) को सुबह 9.30 से काज़ीरंगा यूनिवर्सिटी में मारवाड़ी युवा मंच और प्रगति शाखा के साथ रक्त दान शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसका संयोजक प्रेम प्रकाश पारीक व रश्मि सोमानी को बनाया गया है। 12 अगस्त 9.30 बजे से राष्ट्रीय चित्रांकन प्रतियोगिता का 3 वर्गो में चेम्बर भवन, जोरहाट में आयोजन किया जाएगा। इसका सयोंजक संतोष जैन व गौरव तिवाड़ी को बनाया गया है। 15 अगस्त को हर साल की भांति सुबह 9.30 मंच द्वारा सेंट्रल जेल में कैदियों के बीच फल आदि का वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक जयंत चौधरी व अंकित शर्मा को बनाया गया है। इसके अलावा हरिजन कालोनी में हेल्थ केम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमे डॉ अग्नि बोरा मधुमेह, प्रेसर और होमियोपेथी चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस का कार्यभार रवि जैन को दिया गया ।

*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें