गुवाहाटी - सावन के दूसरे सोमवार को भी फैंसी बाजार बोल बम समिति ने भोले बाबा के भक्त कांवड़ियों की सेवा में पान बाजार स्थित शुक्लेश्वर मंदिर के प्रांगण में अमृत प्रसाद का आयोजन किया। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए अपने नियम अनुसार भोले बाबा को भोग लगाने के बाद प्रसाद के रूप में बने खीर, चाय, बिस्किट एवं शुद्ध पेयजल निशुल्क वितरण किए तथा स्वच्छ भारत अभियान के तरफ अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए समिति के सदस्यों ने सड़क पर पड़े ग्लास, प्लेट उठाते हुए गुवाहाटी नगर निगम के सदस्यों का भी भरपूर सहयोग किया। यह जानकारी समिति के प्रचार मंत्री बैजनाथ गौड़ ने दी।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें