रंगिया में हस्त तांत और वस्त्र शिल्प विभाग द्वारा हिताधिकारीयों के बीच धागा वितरित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

रंगिया में हस्त तांत और वस्त्र शिल्प विभाग द्वारा हिताधिकारीयों के बीच धागा वितरित


रंगीया से अरुणा अग्रवाल 

रंगिया - मुख्यमंत्री की विशेष योजना 2015 16 वर्ष के अंतर्गत रंगिया के हस्त तांत और वस्त्र शिल्प विभाग द्वारा 6 जुलाई सोमवार को हिताधिकारीयों के बीच धागा वितरित किया गया। इस मौके पर सुबह 10 बजे रंगिया के हरदत-वीरदत्त भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में रंगिया विधानसभा क्षेत्र के 25 हिताधिकारीयों को अनुष्ठानिक रूप से धागा प्रदान करने के साथ साथ कुल 6076 हिताधिकारीयों में से उपस्थित सभी हिताधिकारियों को धारा वितरित किया गया। रंगिया के हस्त तांत और वस्त्र शिल्प विभाग के अधीक्षक कनक चंद्र कलिता द्वारा उद्देश्य व्याख्या से प्रारंभ किए गए इस कार्यक्रम में उपस्थित रंगिया पौर सभा की अध्यक्षता सीमा वैश्य ने उद्घाटन भाषण प्रस्तुत किया। साथी उपस्थित रंगिया के वार्ड नंबर 3 के पार्षद द्विपेन चक्रवर्ती और वार्ड नंबर 5 के पार्षद प्रदीप काकोती ने शुभकामनामुलक भाषण दिया। इंडिया के हस्तशिल्प विभाग के परिदर्शक घनश्याम डेका द्वारा संचालित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में निर्वाचन अधिकारी रिपन ज्योति नाथ सहित स्थानीय वरिष्ठ लोग और सभी हिताधिकारी उपस्थित थे।





*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें