गुवाहाटी - हनुमत आराधिका समिति की 30 सदस्य प्रतिनिधि दल ने नगांव स्थित श्याम मंदिर व श्री गोपाल गौशाला का दौरा किया। समिति ने श्याम मंदिर में खाटू नरेश की पूजा अर्चना कर भजनों का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। श्याम सेवा समिति नौगांव की तरफ से उनका स्वागत करते हुए बाबा का दुपट्टा, खजाना सभी प्रतिनिधियों को भेंट किया गया। नगांव के सारंग खाटू वाला ने इस कार्य में विशेष सहयोग दिया। उसके पश्चात प्रतिनिधि सदस्यों का दल श्री गोपाल गौशाला में गौ पूजन करके गायों को गुड़ रोटी को चारा खिलाया। गौशाला समिति की ओर से महेश खेतावत वह विजय लोहिया ने सभी का स्वागत दुपट्टा पहनाकर किया। प्रतिनिधि दल में सुशीला छावछरीया, सुषमा चौधरी और बेला नवका ने सारी व्यवस्था संभाल रखी थी।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
Ati sundar News Coverage !! Bahut Bahut Dhanyavad !!!!
जवाब देंहटाएं