गुवाहाटी - सावन के महीने में, भगवन शिव के भक्त- अलग अलग जगहो से कावर में जाल लेकर शिवजी को सुक्रेश्वर मंदिर में जल चढ़ाने आते है. इसी सावन के पावन अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ गुवाहाटी परवरिश के सदसियो ने कावरियों को खीर और जल देकर सेवा की। शिविर में तकरीबन ४००० गिलास पानी और खीर प्रशाद के रूप में वितरित की गयी। वार्ड पार्षद श्री राज कुमार तिवारी ने कावड़िया कैम्प का उद्घाटन किया। परवरिश के सदस्यों ने ये सेवा "शिव संकर समिति" के सहयोग में सम्पन किया। कार्य के सयोजक लायन अमित संचेती एवं लायन गौरव अग्रवाल रहे। लायन अजितेश जीतनी संस्था के अध्यक्ष ने बताया की वे कावड़ियों की सेवा २००७ से करते आ रहे है, और इस वर्ष उन्होंने लायंस परवरिश के माधयम से सेवा का आनंद उठाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विकाश अग्रवाल, डॉक्टर अजय अग्रवाल, समीर, क्रिसन जीतनी का विशेष सहयोग रहा। यह जानकारी संस्था के जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस को बताई।
*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें