16 और 17 सितंबर को गुवाहाटी में मनाई जाएगी दधीचि जयंती - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

16 और 17 सितंबर को गुवाहाटी में मनाई जाएगी दधीचि जयंती


गुवाहाटी - पूर्वांचल भारतीय दाधीच परिषद की एक सभा श्यामसुंदर करेसीया की अध्यक्षता में हुई। जिसमें आगामी 16 और 17 सितंबर को ब्राह्मण भवन में दो दिवसीय दधीचि जयंती मनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही साधारण सभा व सत्र 2018 से 20 के लिए अध्यक्ष का चुनाव कराने का निर्णय भी लिया गया। परिषद के मंत्री चंद्रशेखर शर्मा इंटोदिया ने बताया कि 16 सितंबर को दधीमथी माता का मंगल पाठ समाज की महिलाओं द्वारा किया जाएग। शाम को आयोजित साधारण सभा में मेट्रिक और हायर सेकंडरी में समाज के मेधावी छात्रों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 10 सितंबर तक मंत्री चंद्रशेखर इंटोदिया को छात्रों की अंक तालिका जमा देनी होगी। सभा के पश्चात चुनाव अधिकारी चुन्नीलाल सोसी द्वारा चुनाव प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। चुनाव प्रक्रिया में सह- चुनाव अधिकारी के रूप में ओम प्रकाश दाहिमा चुनाव प्रक्रिया को संभालेंगे। दूसरे दिन 17 सितंबर को दधीचि जयंती का मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पूजा-अर्चना, रुद्राभिषेक ,महा आरती और महाप्रसाद का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम के संयोजक रतनलाल तैतरवाल और सह संयोजक प्रदीप सुंटवाल को बनाया गया। यह जानकारी दधीचि जयंती के प्रचार सचिव संपत मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी

*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें