श्री श्री राधाकृष्ण झूलन यात्रा महोत्सव का 94वां आयोजन, तैयारियां जोरों पर - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

श्री श्री राधाकृष्ण झूलन यात्रा महोत्सव का 94वां आयोजन, तैयारियां जोरों पर


रंगीया से अरुणा अग्रवाल 

रंगिया - हर वर्ष की तरह इस बार भी रंगिया का ऐतिहासिक वार्षिक उत्सव श्री श्री राधाकृष्ण झूलन यात्रा महोत्सव पाँच दिवशीय कार्यक्रमों के साथ रंगिया के स्थानीय श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण मे आगामी 22 अगस्त (बुधवार) से 26 अगस्त रविवार तक आयोजित किया जायेगा जिसकी तैयारियां जोरों पर है। महोत्सव का शुभारम्भ आगामी 22 अगस्त को सुबह 10 बजे समिति के अध्यक्ष महेश सिकरिया द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया जायेगा। प्रदर्शनी द्वार का उद्घाटन रंगिया के विधायक तथा राज्य के सिंचाई, राजस्व व आपदा प्रबंधन मंत्री भवेश कलिता द्वारा शाम 6 बजे किया जायेगा। मालूम हो कि इस वर्ष रंगिया मे इस महोत्सव का 94 वाँ आयोजन है। आयोजन समिति द्वारा सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु सभी के सहयोग, परामर्श एवं मार्गदर्शन की कामना की गई है।

*** राइज प्लस या इस खबर से सम्बंधित टिप्पणियाँ आप निचे लिख सकते है, धन्यवाद - संपादक ***

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें