गुवाहाटी - सामाजिक समरसता को स्थापित करने के लिए द्वारकाधीश भगवान कृष्ण का अवतार बाबा रामदेव पीर का जन्मोत्सव फैंसी बाज़ार रामदेव मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोक देवता बाबा रामदेव पीर की विशेष पूजा अर्चना की गई तथा मंदिर को आकर्षक रूप से सजाया गया। बाबा के जन्मोत्सव के उपलक्ष में गुवाहाटी के भक्तों के लिए रामदेवरा स्थित मुख्य मंदिर के गादीपति रामदेव जी के वंशज राव भोम सिंह तंवर ने शुभकामनाएं प्रेषित की है। आरती के पश्चात बाबा रामदेव महोत्सव समिति के सौजन्य से प्रसाद वितरण किया गया। गौरतलब है कि आगामी 19 सितंबर को फैंसी बाजार मंदिर में बाबा का दशमी महोत्सव धूमधाम से मनाया जावेगा।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें