गुवाहाटी - दुस्साहसिक पर्यटन को एक नया आयाम देने के उद्देश्य से आईआईई गुवाहाटी ने बी टी ए डी के बाक्सा जिले में बोगामाटी गांव में 13 सितंबर से 16 सितंबर तक चार दिवसीय नॉर्थ-ईस्ट एडवेंचर टूरिज्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। यह जानकारी गुवाहाटी प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में आई आई ई के संचालक डॉक्टर अभिजीत शर्मा ने पत्रकारों को दी। श्री शर्मा ने आगे बताया कि इस आयोजन में शिलांग स्थित नार्थ-ईस्ट काउंसिल, बोडोलैंड स्वायत्तशासी परिषद, असम पर्यटन व उन्नय निगम, बोडोलैंड पर्यटन व युवा क्रीडा ओर युवा कल्याण संचालकालय तथा भारत पर्यटन विभाग सहयोग कर रहा है। यह महोत्सव बाक्सा जिले में आयोजित होने के कारण बोगामाटी को एक नए रूप में भारत के नक्शे पर स्थापित होने का एक अच्छा मौका मिल जाएगा। श्री शर्मा ने आगे कहा कि दुसाहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आई आई ई 2016 सन से उत्तर पूर्वांचल के 200 युवक युवती को प्रशिक्षण दे चुका है। इन युवक-युवतियों को एक नया मंच प्रदान करने के लिए इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दूसाहसिक पर्यटन के बारे में बताते हुए शर्मा ने कहा कि इसके अंतर्गत वाइट वाटर राफ्टिंग ,हाइकिंग, साइकिलिंग, ए टी भी राइडिंग, जीप लीनिंग, काया किंग, पेरा साईली ,पेरा मोटर ,वॉल क्लाइंबिंग आदि प्रदर्शन किए जाएंगे। परंपरागत खेल कूद वह प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में आकर्षण पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे उल्लेखनीय है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरप्रेन्योरशिप का गठन 1994 में भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत हुआ था। जिसका मुख्य उद्देश्य छोटे और सूक्ष्म दुस्साहसिक कार्यों का अनुसंधान करना और इसके लिए प्रशिक्षण देना है।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें