गुवाहाटी - नगर की अग्रणी महिला संस्था जागृति लेडीज क्लब ने क्लब की अध्यक्ष श्रीमती मधु गोयनका व सचिव अर्चना अग्रवाल के नेतृत्व में नगर के प्रतिष्ठित असम वेद विद्यालय में शिक्षक दिवस मनाया। बड़े ही शांत एवं वेद मंत्रों से गुंजायमान वातावरण में पारम्परिक वस्रों और फुलाम गमछा से सभी शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की ओर से श्री दीपक शर्मा व राष्ट्रपति पुरुष्कार से सम्मानित श्री अवनि शर्मा जी ने शिक्षक दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला। क्लब की तरफ से श्रीमती गोयनका तथा ललिता अग्रवाल ने अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर उपस्थित सभी सदस्यों ने डॉ. राधा कृष्णन की तश्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्रों के बीच मिठाई व फल वितरित किये गए। साथ ही छात्रावास के लिए खाद्य सामग्री प्रदान की गयी। इस के लिए आचार्य श्री बिवेक जी मिश्रा ने सभी को धन्यवाद दिया, तथा भविष्य में भी इस तरह के सहयोग की कामना की। उक्त अवसर पर आरती देवड़ा, भगवती जैन, कविता खाटूवाला, मंजू जालान, मीतू अग्रवाल, रुचिका खदरिया, रंजना जैन, रमा चचाण, रश्मि मित्तल, शालिनी कसेरा, सुष्मा चौधरी एवम सरिता लोहिया उपस्थित थीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदश्याओं का सहयोग था ।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें