जेमा के 2018-20 सत्र के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

जेमा के 2018-20 सत्र के पदाधिकारियों के नामों की घोषणा

नवनिर्वाचित अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न


प्रमोद मोर सचिव व गोपाल पसारी कोषाध्यक्ष नियुक्त

गुवाहाटी - गुवाहाटी इलेक्ट्रिक मर्चेंट एसोसिएशन (जेमा) की नवगठित एवं पुरानी कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक गत शुक्रवार को स्थानीय होटल विश्वरत्न में नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री सज्जन अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल ने विगत 2 साल में किए गए सहयोग के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं नए सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया। अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने चुनावी प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपादित करने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी हनुमानमल सुराणा के नेतृत्व में सह-चुनाव अधिकारी मनोज सुरेका, सदस्य संतोष बोथरा,अशोक मालू, मदन मोहन डागा एवं चुनाव में विशेष सहयोग देने वाले श्री नवल सारडा एवं राकेश श्यामसूखा की भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं फुलाम गमछा ओढ़ाकर उनका स्वागत किया।


इस अवसर पर सज्जन अग्रवाल नहीं सत्र 2018-20 के लिए अपने पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की। इसमें लक्ष्मीपत दुगड़ उपाध्यक्ष (प्रथम), अशोक सेठिया उपाध्यक्ष (द्वितीय), प्रमोद मोर सचिव, साकेतराज पुगलिया सह-सचिव (प्रथम), अभिषेक कागलीवल सह सचिव (द्वितीय), गोपाल पसारी कोषाध्यक्ष, नवीन सेठिया सहकोषाध्यक्ष मनोनीत किए गए। तत्पश्चात नव मनोनीत सचिव प्रमोद मोर अगले 2 वर्षों में जेमा द्वारा किए जाने वाले संभावित विभिन्न कार्यों की चर्चा की एवं इसे संपादित करने में सभी के सहयोग की कामना की। अध्यक्ष सज्जन अग्रवाल ने अपने विशेषाधिकार के लिए जाने वाले पांच कार्यकारिणी सदस्यों में एक कार्यकारिणी सदस्य राकेश श्यामसुखा के नाम की घोषणा की एवं सलाहकार के रूप में नवल सारडा का चयन किया। जेमा डायरी 2019 के प्रकाशन का संयोजक का दायित्व मनोज सुरेका को दिया गया एवं सह संयोजक के रुप में अशोक सेठिया का चयन किया गया। इस आशय की जानकारी नव मनोनीत सहसचिव अभिषेक कागलीवल द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।

राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें