रंगिया से अरुणा अग्रवाल
रंगिया - रंगिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक व राज्य मंत्री भवेश कलिता ने रविवार 9 सितंबर को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 2017-18 वर्ष के अंतर्गत गोरेस्वर राजह चक्र के गाडलापारा से सेउनी (बाक्सा जिला) तक, गुरमौ से बरकाचुली तक और गोरेश्वर ज्योति नगर से बरफुकनखाट (बाक्सा जिला) तक जाने वाले कुल तीन पथो के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। इस मौके पर गोरेश्वर लोक निर्माण विभाग के SDO दिपक मजूमदार, भाजपा गोरेस्वर मंडल के अध्यक्ष जतीन डेका, भाजपा उत्तर कामरूप जिला अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष रनेन नार्जारी, भाजपा गोरेस्वर मंडल के सभी सदस्यों सहित स्थानीय लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें