रंगिया - रंगिया के श्री श्री राणी सती मंदिर प्रांगण में आयोजित 'भादव उत्सव' का सफल समापन 10 सितंबर सोमवार को किया गया। गत शनिवार 8 सितंबर को प्रारंभ किए गए इस उत्सव के अंतर्गत प्रथम दिन दादी का भव्य श्रृंगार, आरती और स्थानीय बजरंग भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन व रात्रि जागरण तथा रविवार को दादी की ज्योत प्रज्वलन, महाआरती, प्रसाद वितरण व स्थानीय महिला मंडल द्वारा मंगल पाठ का आयोजन किया गया। साथ ही सोमवार, 10 सितंबर को दादी शक्ति समिति द्वारा आमंत्रित हजारीबाग के गायक कलाकार विकास सुगंध कैलाशी के सुमधुर भजनों ने सभी का मन मोह लिया। उत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई तथा इस मौके पर रंगिया तथा आसपास के इलाकों से आकर भक्तों ने श्रद्धा पूर्वक अपनी सेवाएं दादी के चरणों में अर्पित की। महोत्सव के आयोजक तथा मंदिर के संचालक सांवरमल बुबना द्वारा सभी भक्तों को धन्यवाद दिया गया है जिनके मार्गदर्शन और उत्साह ने कार्यक्रम को सफल बनाया है।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें