गुवाहाटी - लियो क्लब ऑफ़ गुवाहाटी ने अपने अंतरराष्ट्रीय कार्यालय के निर्देशानुसार एक दूसरे क्लब के साथ समन्वय बनाते हुए वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को पूरा किया। इस आयोजन में इस क्लब के साथ लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी कॉस्मोपॉलिटन, उमंग ने संयुक्त रुप से के आर बी गर्ल्स कॉलेज फाताशील में वृक्षारोपण किया।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें