तेरापंथ धर्म स्थल में अभिनव सामायिक आयोजित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

तेरापंथ धर्म स्थल में अभिनव सामायिक आयोजित


गुवाहाटी -  तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशम अधिशास्ता महातपस्वी आचार्य श्री महाश्रमण जी के निर्देशानुसार एवं आचार्य श्री की विदुषी सुशिष्या समणी निर्देशिका भावितप्रज्ञाजी, समणी संघप्रज्ञाजी  एवं समणी मुकुलप्रज्ञाजी के पावन सानिध्य तथा श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के तत्वाधान में स्थानीय तेरापंथ धर्मस्थल में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व का आयोजन बड़े उल्लासमय वातावरण में चल रहा है। समणी जी के सानिध्य में त्याग, धर्म, आराधना का सुंदर माहौल बना हुआ है। सैकड़ों भाई-बहन स्वामी जी के प्रवचन का लाभ उठा रहे हैं। भाई बहनों में नया उत्साह नया उमंग देखने को मिल रहा है। यह सब आचार्यप्रवर की कृपा का परिणाम है। सांयकाल प्रतिक्रमण एवं अर्हत वंदना का कार्यक्रम रहता है। भाई बहनों की उपस्थिति सराहनीय होती है।



इसी क्रम में सामायिक दिवस के अंतर्गत अभिनव सामायिक का आयोजन किया गया।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान एवं तेरापंथ युवक परिषद गुवाहाटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संबंधी निर्देशिका भावितप्रज्ञाजी ने सभी श्रावक-श्राविकाओं एवं समाज बंधुओं को अभिनव सामायिक करवाई। जिसमें सामायिक को चार भागों में विभक्त किया गया। प्रथम जप योग, द्वितीय ध्यान योग, तृतीय स्वाध्याय योग, चतुर्थी त्रिगुप्ती साधना का क्रम रहा। समणी जी ने बताया कि सामायिक अनुष्ठान को कभी कहीं भी किया जा सकता है। सामाजिक लेते ही पापकारी प्रवृत्ति का त्याग हो जाता है और पूर्वकृत पाप भी इससे क्षय होते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन सामाजिक करनी चाहिए। इस अवसर पर बहुत अच्छी संख्या में सामाजिक हुई। काफी लोगों ने तपस्या का प्रत्याख्यान किया। धर्मस्थल में नियमित भाई बहनों का नमस्कार महामंत्र का अखंड जाप सामायिक के साथ चल रहा है, जिसमे प्रतिदिन सैकड़ों भाई-बहन लाभांवित हो रहे हैं। अभिनव सामायिक कार्यक्रम के संयोजक राकेश जैन, आनंद सुराणा एवं तरुण बैद थे। इस आशय की जानकारी तेरापंथ युवक परिषद के उपाध्यक्ष (द्वितीय) सतीश भादानी ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी है।

राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें