गुवाहाटी - लायंस क्लब ऑफ़ गुवाहाटी कामरूपा ने एसबीओए स्कूल, गोरचुक में शांति पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता की थीम थी “काइंडनेस मैटर्स”। इस प्रतियोगिता में 300 छात्रों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा की गई एक पहल है जो 1988 से चल रही है और दुनिया भर में 75 देशों ने अभी तक इसमें भाग लिया है। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा बच्चों को चित्रों के माध्यम से विश्व शांति पर अपनी रचनात्मकता और विचार व्यक्त करने का अवसर देना है। उपस्थित सदस्यों में अध्यक्ष निशा सराफ, सचिव प्रीती गोयल, कोषाध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल, प्रोजेक्ट चेयरमैन ममता बंसल, लीना शर्मा, पुष्प बंसल, मेनका अग्रवाल शामिल थे।
राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें