मातृ मंदिर तथा आसान अकादेमी ने किया कला प्रतियोगिता का आयोजन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

मातृ मंदिर तथा आसान अकादेमी ने किया कला प्रतियोगिता का आयोजन


गुवाहाटी - शहर की एक प्रमुख अनाथ आश्रम मातृ मंदिर पिछले 29 वर्षों से अनाथ बच्चों के संरक्षण तथा दत्तक देने के अलावा अपने सामाजिक कार्य से समाज के निम्न वर्ग के लोगों को कई प्रकार की सहायता तथा सेवा प्रदान करता आया है। 9 सितम्बर को सर्वशिक्षा तथा अवैध गोद लेने की जागरूकता के उद्देश्य से तरुण नगर स्थित आसान अकादमी के परिषर में कला प्रतियोगीता का आयोजन किया गया जिसमें 300 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। मातृ मंदिर के कार्यक्रम समन्वयक सुमित मिश्रा के देख रेख में तथा मुख्य न्यासी श्री बी पी सराफ तथा असान अकादमी के प्रमुख तथा प्रधानाध्यापक श्री बिस्वजीत कर की उपस्थिती में कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया। श्री बी पी सराफ जी ने विस्वजीत कर जी को अपने प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में कला प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा की इस तरह के कार्य तथा समाज में इस तरह का जागरूकता फैलाने के लिए आगे बढ़ना क़ाबिले तारीफ है। श्री विस्वजीत कर ने कहा कि हम सब का फ़र्ज़ बनता है कि समाज के हित के लिए हमेशा आगे बढ़े। इस कला प्रतियोगिता में स्वयंसेवक रोहन मिश्रा तथा अमित को भी धन्यवाद ज्ञापन किया। गौरतलब है कि सहयोग सेवा के अंतर्गत मातृ मंदिर आसान अकादेमी के परिषर में पहले से ही शिक्षा अमृत नामक पहल चला रही है, जिसमे निम्न वर्ग के बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाती है। इसके अलावा मातृ मंदिर अनेक प्रकार के सामाजिक कार्य कर रहा है जिसमे मातृ मंदिर के प्रांगण में चल रहे कला, योग इत्यादि शिक्षा प्रदान करने के अलावा एक स्वास्थ्य दवाखाना भी चला रहा है जिसके अंतर्गत जन्म से 15 वर्ष की आयु तक के बच्चों को मुफ्त चिकित्स्क परामर्श के साथ साथ दवाइया भी उपलब्ध कराई जाती है। इसके अलावा सहयोग सेवा के अंतर्गत अन्य संस्थाओं तथा जरूरत मंद लोगों को भी आर्थिक तथा भौतिक रूप से सहायता किया जाता है । 

राइज प्लस में खबर भेजने के लिए risepluslive@gmail.com पर ईमेल करें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें