पूर्वांचल जाट समाज की नई कार्यकारिणी का गठन - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

पूर्वांचल जाट समाज की नई कार्यकारिणी का गठन


गुवाहाटी - आगामी कार्यकाल के लिए कल शुक्रवार को गणेश चौधरी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति द्वारा किया गया। उक्त 3 सदस्य समिति का गठन समाज के सदस्यों द्वारा 26.8.2018 को बुलाई गई सभा में किया गया था। तथा एक प्रस्ताव पारित कर उन तीनों सदस्यों को समाज की नई कार्यकारिणी का गठन करने तथा समाज के पदाधिकारी चुनने के लिए अधिकृत किया गया था। 3 सदस्य समिति में समाज के अध्यक्ष गणेश चौधरी (शिलांग), कार्यकारी अध्यक्ष के आर चौधरी तथा उपाध्यक्ष रामजीलाल मूण्ड (डिफु) शामिल है। समाज की नई कार्यकारिणी के सदस्य व पदाधिकारियों के नाम इस प्रकार है। अध्यक्ष गणेश चौधरी। कार्यकारी अध्यक्ष के आर चौधरी, उपाध्यक्ष रामजीलाल मूण्ड, महासचिव मोहनलाल बिजारणिया, कोषाध्यक्ष श्रीचंद ढाका, उपकोषाध्यक्ष रामचंद्र बगड़िया, संयुक्त सचिव सेवाराम शिवराण, प्रचारमंत्री शमशेर सिंह लम्बोरिया, कानून मंत्री राम कुमार फगेड़िया, सलाहकार व निवर्तमान अध्यक्ष बुधराम चौधरी, सलाहकार धनपत राय चौधरी, भवरलाल धायल, रणवीर सिंह ओला, कार्यकारी सदस्य जयप्रकाश नैण, राममेहर सिंह बांगड़वा, नरेंद्र सिंह बालियान, भागीरथ ढाका, हरेंद्र सिंह डागर, विजेंद्र मातवा, इंद्रचंद बांगड़वा, बलविंदर ढुल, नारायण चौधरी, रामनिवास सुंडा, श्रीपाल बेरवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य महेश कुमार (शिलांग), विजय सिंह पचार, ओम प्रकाश पचार (बंदरदेवा), ओमप्रकाश जूणावा (तेजपूर), मामराज गढ़वाल (तिनसुकिया), कमलेश चौधरी (जोरहाट), रामस्वरूप ढाका (बर्निहाट), सुभाष दादरवाल (डिमापुर) शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें