गुवाहाटी। असम के शिल्पी समाज ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के विरोध में गुरुवार को एक वेबसाइट और और फेसबुक पेज शुरू किया। गुवाहाटी प्रेस क्लब में संवाददाता सम्मेलन के दौरान गायक जुबिन गर्ग, असमिया फिल्मों की अभिनेत्री वर्षा रानी विषया, रबि शर्मा, गरिमा सैकिया गर्ग और मानस रबीन की मौजूदगी में इसकी शुरुआत हुई।
मीडिया को संबोधित करते हुए जुबीन गर्ग ने कहा कि राज्य में सीएए के विरोध में आंदोलन जारी रहेगा। शुरू की गई वेबसाइट पर सीएए के विरोध में आंदोलन से संबंधित फोटो, वीडियो आदि मौजूद रहेगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल शिल्पी समाज ने राजनीतिक विकल्प के विषय को स्थगित कर दिया है। हमारा मुख्य उद्देश्य सीएए को रद्द कराना है। गुवाहाटी में 16 फरवरी को आयोजित होने वाले फिल्म फेयर पुरस्कार समारोह के संबंध में कहा कि यह अलग विषय है।
वर्षा रानी विषया ने कहा कि इसका उद्देश्य सीएए विरोधी आंदोलन को सोशल मीडिया के जरिए प्रचारित करना है। शिल्पी समाज ने सभी राज्यवासियों को एक साथ जोड़ने के लिए यह प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि फिल्म फेयर समारोह असम को पूरे विश्व में पहचान दिलाएगा। साथ ही कहा कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए मैं फिल्म फेयर समारोह में हिस्सा नहीं लूंगीं। गरिमा सैकिया गर्ग ने कहा कि सीएए के विरुद्ध अहिंसक आंदोलन शुरू हुआ लेकिन विश्व में इसको अलग रूप में प्रस्तुत किया गया। इसलिए वेबसाइट के जरिए सही बातों को लोगों के सामने रखा जाए।
रबि शर्मा ने कहा कि राज्य की जनता सीएए के विरोध को भूल न जाए इसलिए वेबसाइट शुरू हुआ है। वेबसाइट पर सभी तथ्यों को मुहैया कराया जाएगा। वेबसाइट मोबाइल पर भी खुल सकता है। सीएए का विरोध करने वाले लोग खुद को इसके जरिए पंजीकृत कर सकते हैं। इसके जरिए भाजपा के आईटी सेल को भी उत्तर दिया जा सकेगा। उल्लेखनीय है कि राज्य में शिल्पी समाज सीएए को रद्द कराने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रहा है। (हि.स.)







कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें