गुवाहाटी ।जूनियर चैंबर इंटरनेशनल की गुवाहाटी हुनर शाखा ने शैंमफोर्ड स्कूल के छात्रों के बीच नैतिकता दिवस मनाते हुए एक अनोखा प्रयोग किया। इस अवसर पर स्कूल के छात्रों, शिक्षकों एवं जेसीआई हुनर के सदस्यों ने नैतिकता ईमानदारी की शपथ ली। इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि अपने आसपास एक स्वस्थ एवं नैतिकता का वातावरण निर्माण करने का प्रयास करेंगे तथा सभी बुरी आदतों से दूर रहेंगे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मौसमी चटर्जी ने सभी का स्वागत किया। जेसीआई हुनर ने बच्चों के बीच अनोखा प्रयोग करते हुए ईमानदारी की भावना आने के लिए स्कूल में एक ईमानदारी दुकान भी लगाई ।जिसमें कोई विक्रेता कर्मचारी नहीं था एवं बच्चे स्वंय ही सामान लेकर उसका उचित मूल्य केस बॉक्स में रख रहे थे।इस अवसर पर जेसीआई के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजेश गंगवाल व हुनर के अध्यक्ष निशांत पहाड़िया उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों के बीच चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में हुनर के सचिव ऋषभ गंगवाल, कोषाध्यक्ष प्रशांत जैन, प्रचार सचिव सरिता जैन के अलावा ईशा गंगवाल, अंकित जालान, प्रसन्न अग्रवाल ने अपना सहयोग दिया। अमित बाकलीवाल और नेहा गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें