कोकराझार (असम) । बोडो समझौते के बाद कोकराझार जिला शहर में 07 फरवरी को होने वाले समारोह के मद्देनजर शहर का कायाकल्प हो गया है। शहर की अधिकांश सड़कों की दशा पूरी तरह से बदल गई है। शहर की साफ-सफाई और सजावट देखते ही बन रही है।
प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने कोकराझार में सुरक्षा व्यवस्था के बेहद पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर के आक्सबानी से होकर जाने वाली सड़कों के किनारे तिरंगा झंडा फहराया गया है।
उल्लेखनीय है कि बोडो समझौते के मद्देनजर सात फरवरी को कोकराझार में विजय उत्सव मनाया जाएगा। इसके जरिए स्थानीय संगठन और नागरिक प्रधानमंत्री का आभार ज्ञापित करेंगे। क्योंकि यह समझौता प्रधानमंत्री की पहल पर ही संभव हुआ है।
प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और राज्य के वित्त आदि मामलों के प्रभावशाली मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा लगातार कोकराझार का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। असम सरकार ने इसके मद्देनजर बीटीएडी के चार जिले कोकराझार, बाक्सा, चिरांग और उतालगुड़ी में सात फरवरी को सरकारी अवकाश की घोषणा की है।(हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें