आधार के जरिए तत्‍काल ऑनलाइन पैन कार्ड की सुविधा जल्‍द : राजस्व सचिव - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

आधार के जरिए तत्‍काल ऑनलाइन पैन कार्ड की सुविधा जल्‍द : राजस्व सचिव


नई दिल्‍ली। आधार की जानकारी प्रदान करने पर तत्काल ऑनलाइन पैन कार्ड जारी करने की सुविधा सरकार इस महीने से शुरू करने जा रही है। राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। बता दे कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा लोकसभा में एक फरवरी को पेश आम बजट 2020-21 में पैन आवंटन करने की प्रक्रिया को आसान करने का प्रस्ताव किया गया था। बजट में कहा गया था कि इसके लिए आधार के जरिए तत्काल आधार पर स्थायी खाता संख्या (पैन) जारी करने की सुविधा दी जाएगी।
पाण्‍डेय ने यह पूछे जाने पर कि इस सुविधा की शुरुआत कब से होगी। उन्‍होंने बताया कि इस सिस्‍टम को तैयार किया जा रहा है,  जिसकी शुरुआत इसी महीने हो जाएग। राजस्‍व सचिव ने इस सुविधा को विस्तार से समझाते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति आयकर विभाग की वेबसाइट पर जाकर इसका लाभ उठा सकता है। इसके लिए उसे आधार संख्या प्रस्तुत करने की जरूरत होगीइसके बाद उसे आधार के साथ पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा। ओटीपी से आधार की जानकारियों का सत्यापन होगा। इसके तत्काल बाद ही पैन जारी हो जाएगा और उपभोक्ता अपना ई-पैन डाउनलोड कर सकेंगे।
उल्‍लेखनीय है कि सरकार ने पैन धारकों के लिये पैन के साथ आधार को जोड़ना अनिवार्य कर दिया है। देश में 30.75 करोड़ से अधिक पैन धारक हैं। हालांकि, 27 जनवरी 2020 तक 17.58 करोड़ पैन धारकों ने पैन के साथ आधार को नहीं जोड़ा था। इसकी समय-सीमा 31 मार्च 2020 को समाप्त हो रही है। राजस्‍व सचिव ने बताया कि नई सुविधा से करदाताओं को आवेदन फॉर्म भरने तथा आयकर विभाग में जाकर जमा करने से छुटकारा मिलेगा। वहींआयकर विभाग को भी डाक के जरिए पैन कार्ड उपभोक्ताओं के पते पर भेजने से छुटकारा मिलेगा।(हि..)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें