असम में कोरोना के 2403 नये मरीजों की शिनाख्त, कुल 144166 संक्रमित - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

असम में कोरोना के 2403 नये मरीजों की शिनाख्त, कुल 144166 संक्रमित


गुवाहाटी। असम में सोमवार को 13 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। वहीं 2403 नये कोरोना मरीजों की शिनाख्त हुई है। पिछले 24 घंटों के दौरान 32242 लोगों की जांच की गई है। संक्रमितों का आंकड़ा 7.45 फीसद है।

राज्य में कोरोना से अब तक कुल 482 व्यक्तियों की मौत हुई है। सोमवार को 13 कोरोना रोगियों की मृत्यु हुई है। एक दिन में कामरूप (मेट्रो) जिला में 538, डिब्रूगड़ जिला में 183, लखीमपुर जिला में 182, जोरहाट जिला में 175 और गोलाघाट जिला में 118 मरीजों की शिनाख्त हुई है। सोमवार को 1918 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई।

राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने सोमवार की देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 144166 हो गई है। जबकि, 115051 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, 28630 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं। (हि.स.)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें