रविन्द्र तोदी
धुबड़ी। प्लाज्मा डोनर्स को लेकर आ रहा धुबड़ी स्वास्थ विभाग का वाहन कल तड़के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि हादसा बड़ा नहीं था। तथा सभी बाल बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार विभाग के डिडीएम देबाशिश राय व चालक बनजीत मेधी धुबड़ी के दो प्लाज्मा डोनर्स को लेकर जीएमसीएच से धुबड़ी लौट रहे थे। तभी बंगाईगांव के बोईटामारी के समिप तालगुड़ी इलाके में तड़के 3.30 बजे विभागीय वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बाद में स्थानिय बोईटामारी मोडल अस्पताल में घायल सभी का उपचार करवाया गया। जिसके बाद एंबुलेंस के जरिए सभी पून: गंतव्य स्थल की ओर लौटे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें