पूजा माहेश्वरी
नगांव जिला मे कोरोना संक्रमितों की मृत्यु संख्या दस हुई
नगांव। कल नगांव भोगेश्वरी फूकननी नागरिक चिकित्सालय के कोविड अस्पताल में हेम कांत शर्मा (65) नामक कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने की पुष्टि नगांव जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है। मृत मरीज नगांव सदर विधानसभा क्षेत्र के बरजहा गांव का निवासी है। 12 सितंबर से यहां कोविड अस्पताल में मरीज भर्ती था। मरीज को पहले बुखार के साथ सांस लेने में दिक्कत थी। परिवार के लोगों ने नेहरुवाली मैदान स्थित कोरोना की जांच करवाई थी। कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कोविड अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। कल सुबह चिकित्साधिन अवस्था में मरीज की मृत्यु हो गई। ज्ञातव्य हो कि मृतक हेम कांत शर्मा एक कृषक व व्यवसाई था। नगांव जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। इधर जिला स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को कोरोना संक्रमण के 80 मरीजों की पुष्टि हुई है। जिससे जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6773 हो गई है। सोमवार को पाये गए 80 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि रैपिड एंटिजन टेस्ट से हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें