रविन्द्र तोदी
धुबड़ी। कल धुबड़ी में कोरोना संक्रमण के 23 मामले सामने आए हैं। तथा जिले में संख्या बढ़कर 3440 हो गई है। वहीं कल विभिन्न क्षेत्रों से कोरोना के संदेह में 295 लोगों का स्वैब लिया गया। वहीं 3070 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। तथा 370 मामले ही ऐक्टिव बचे हैं। स्वैब देने वाले लोगों की संख्या 106792 हो गई है। ईधर विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राज्य से बाहर जाने वाले अथवा आने वाले व्यक्तियों की मेंडेटरी दस दिनों की क्वारैंटाईन नियम को भी बदल दिया गया है। तथा 96 घंटे के भीतर यहां से जाकर आने वाले व्यक्ति को अब दस दिनों के होम क्वारैंटाईन के नियम का पालन नहीं करना पड़ेगा। परंतु इसके लिए व्यक्ति को रेपिड टेस्ट करवाना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें