लायंस क्लब आफ नगांव सिटी ने आपने सदस्यों के लिया एनटी सरस कोव 2 एंटीबॉडी टेस्टिंग शिविर का आयोजन किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

लायंस क्लब आफ नगांव सिटी ने आपने सदस्यों के लिया एनटी सरस कोव 2 एंटीबॉडी टेस्टिंग शिविर का आयोजन किया


पूजा माहेश्वरी

नगांव। पिछले 6 महीने से देश कोविड महामारी से जंग लड़ रहा है। जहाँ एक तरफ़ कोरोना की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वही दुसरी तरफ़ देश की गिरती हुई अर्थव्यवस्था के कारण सरकर ने लाकडाउन  पुरी तरह से हटा दिया है। जहाँ अब इस महमारी से हमे और भी ज़ायद सावधान रहने की जरूरत है ।उसी के चलते लायंस क्लब आफ नगांव सिटी और लियो क्लब आफ नगांव सिटी के तत्वावधान में रविवार को अपने सदस्यों के लिए एनटी सरस कोव 2 एंटीबॉडी टेस्टिंग शिविर आयोजित किया। यह केम्प सृजनसोम ओर मेडिसिटी गुवाहाटी ग्रुप आफ क्लिनिक्स एण्ड डायग्नोस्टिक्स के सहयोग से आयोजित किया गया। इस केम्प में कुल 105 सदस्यों के तथा उनके पारिवारिक सदस्यों के ख़ून की जांच के लिया बल्ड सेम्पल दिये गये। यह शिविर लायंस क्लब आफ नगांव के सेंटर में संपन्न हुआ। लायंस क्लब आफ नगांव ने भी इस शिविर में अपनी सहभागिता निभाई। लायंस क्लब आफ नगांव के अध्यक्ष लायन प्रलय साह व सचिव लायन अजय मितल के अलावा लायंस क्लब आफ नगांव सिटी की अध्यक्ष लायन निशा अग्रवाल, सचिव लायन पूजा करवा, सदस्य लायन सुनीत अग्रवाल, लायन डा प्रांजल गोतम ,लियो क्लब आफ नगांव सिटी के अध्यक्ष लियो श्रेयांस पोद्दार, सचिव लियो निशांत अग्रवाल, सदस्य लियो निकुंज अग्रवाल, लियो मयंक नाहटा सहित तीनों क्लब के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे। लायंस क्लब आफ नगांव सिटी के उक्त आयोजन के प्रोजेक्ट चैयरमेन थे लायन डॉ भासवती शर्मा, लायन राहुल मोर और लियो क्लब आफ नगांव सिटी के लियो किशन गुप्ता, लियो गौरव तोदी व लियो प्रसांत पोद्दार थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें