नगांव पुलिस ने "दरबार" कार्यक्रम का आयोजन किया - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

नगांव पुलिस ने "दरबार" कार्यक्रम का आयोजन किया

 


पूजा माहेश्वरी

तीन पुलिस अधिकारी सम्मानित 

ड्रग्स के खिलाफ अभियान जारी रहेगा: आनंद मिश्रा ने कहा    

नगांव। मुख्यमंत्री हिमंत विश्व के निर्देश पर नगांव पुलिस ने आज दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया। नगांव पुलिस के तत्वावधान में पुलिस सभा गृह मे आयोजित दरबार कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स विरोधी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगांव जिला पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने दरबार कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में नगांव जिला के उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारी, कनिष्ठबल और गृहरक्षी के जवानों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नगांव जिला में कार्यरत पुलिस अधिकारी , कनिष्ठबल और गृहरक्षी के जवानों को खुल कर अपनी बात, कार्यरत जीवन की मुश्किलों आदि विषयों पर बोलने के लिए कहा गया। सभी की बातें सुनने के बाद आवश्यक निदान करने की बात नगांव पुलिस ने कही। ऐसे कार्यक्रम का आयोजन करने की व्यवस्था पहले भी थी परंतु कुछ कारणों से कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका। फिलहाल मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के निर्देश पर प्रत्येक माह के चतुर्थ शनिवार को पुलिस महकमा ने दरबार कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस संदर्भ में नगांव जिला पुलिस अधीक्षक आनंद मिश्रा ने बताया कि दरबार कार्यक्रम के तहत हमारे पुलिस अधिकारी, कनिष्ठबल और गृहरक्षी जवानों को अपने मन की बात और असुविधा को व्यक्त करने का माहौल तैयार करने की व्यवस्था की गई है। श्री मिश्रा ने कहा कि पुलिस महकमा के बीच गणतंत्र मूल्यों को पकड़ें रहने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा साथ ही ड्रग्स के खिलाफ लोगों को भी जागरुक करने का प्रयास किया जा रहा है। आज के कार्यक्रम में वन्य प्राणी सुरक्षा प्रदान के संदर्भ में प्रर्दशन करने वाले दक्ष पुलिस अधिकारी वाइल्ड लाइफ कंट्रोल द्वारा प्रदान किए गए प्रमाण पत्र जखलाबंधा थाना और बागोरी पुलिस चौकी के तीन पुलिस अधिकारी को प्रदान किया गया तथा उन्हें सम्मानित किया गया। सम्मान पाने वाले पुलिस अधिकारियों में जखलाबंधा थाना के भारप्राप्त अधिकारी निपु कलिता, सहकारी उप परिदर्शक मृदुल देवनाथ और बागोरी पुलिस चौकी के भारप्राप्त अधिकारी विप्लव कोंवर शामिल हैं। इस कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किया गया तथा अंतराष्ट्रीय ड्रग्स विरोधी दिवस के अवसर पर जागरूकता अभियान के तहत स्वयं सेवी संस्थाओं के युवाओं द्वारा एकांकी नाटक का मंचन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें