गुवाहाटी। असम सरकार की प्रति सप्ताह बुधवार को आयोजित होने वाली कैबिनेट की बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये।
मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में असम पुलिस को और अधिक मजबूत बनाने के लिए पुलिस कमीशन के गठन का निर्णय लिया गया। पुलिस कमीशन का गठन सेवानिवृत्त आईएस अधिकारी हिमांशु शेखर दास और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी पीवी सुमंत के नेतृत्व में किया जाएगा। दोनों सेवानिवृत्त अधिकारियों को मुख्य सचिव के समान दर्जा दिया जाएगा। कमीशन की समय सीमा तीन महीने की होगी।
कैबिनेट के अन्य निर्णयों में मुख्य रूप से पांच नयी असम पुलिस बटालियन का गठन करना है। पांच बटालियन में कुल 6270 जवानों की नियुक्ति की जाएगी।
साथ ही प्रिंटिंग, स्टेशनरी विभाग को जनसंयोजक विभाग में मर्ज किया जाएगा। नये विभाग का नाम इंफार्मेशन, पब्लिक रिलेशन प्रिंटिंग एंड स्टेशनरी होगा। जबकि पासपोर्ट विभाग को गृह विभाग में शामिल किया जाएगा।
क्रीड़ा पेंशन आठ हजार रुपये से बढ़ाकर दस हजार रुपये करने का निर्णय लिया गया। साथ ही अभिरुचि दिवस पर पदक पाने वाले खिलाड़ियों को पेंशन दी जाएगी। कुल 250 खिलाड़ियों को पेंशन प्रदान की जाएगी।
ओलंपिक, एसियन खेल और काॅमनवेल्थ खेल में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को ग्रेड वन के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। साथ ही नये स्वायत्तशासी परिषद में वेतन देने की व्यवस्था का भी कैबिनेट ने निर्णय लिया। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें