गुवाहाटी। असम विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया ने कहा कि मिजोरम के सांसद वानलालवेना ने कछार जिला के लैलापुर की घटना को लेकर असम पुलिस को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही इस घटना को लेकर गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया।
सैकिया ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में सांसद के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। अपने बयान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने असम-मिजोरम सीमा पर हुई घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। उन्होंने कहा, मैं राज्य सरकार से आह्वान करता हूं कि मिजोरम के राज्य सभा सांसद के विरुद्ध देशद्रोह का मामला दर्ज दर्ज किया जाए। उन्होंने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की आलोचना करने वाले के विरुद्ध तुरंत देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है। जबकि, सांसद ने गैर जिम्मेदाराना बयान दिया है। इसके बावजूद उनके खिलाफ अब तक मुकदमा क्यों दर्ज नहीं हुआ।
देबब्रत सैकिया ने असम सरकार की आलोचना करते कहा कि मिजोरम के सांसद द्वारा गैर जिम्मेदाराना बयानबाजी किए जाने के बाद भी उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज नहीं किया जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को अभी तक देश के संविधान का उल्लंघन करते हुए असंवैधानिक टिप्पणी करनेवाले मिजोरम के सांसद के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर सांसद के पद से उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए था। मैं सरकार से आह्वान करता हूं कि सांसद द्वारा की गयी असंवैधानिक टिप्पणी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाए। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें