अरुणा अग्रवाल
रंगिया। असम सरकार के सार्वजनिक स्वास्थ्य, तकनीकी, पंचायत और ग्रामीण विकास, खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रंजीत कुमार दास ने 31 जुलाई को कामरूप जिले के रंगिया महकमा के अंतर्गत बोरका गांव पंचायत के दालांग में "जल-जीवन मिशन" के तहत एक कार्यात्मक स्वच्छ पेयजल कनेक्शन का आधिकारिक उद्घाटन किया। उल्लेखनीय है कि कामरूपा जिले के बोरका ग्राम पंचायत के दालांग गांव में मंत्री ने दिप प्रज्वलित कर मिशन की शुरुआत की साथ हि जिले के विभिन्न हिस्सों में 13,367 परिवारों को एकसाथ विभिन्न स्थानों में उद्धघाटन किये गए 17 पेय जल योजना के तहत नल से विशुद्ध पेयजल प्राप्त किया। योजना के उद्घाटन के अवसर पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि इस योजना के माध्यम से जनता अब पीने के पानी से होने वाली विभिन्न बीमारियों से अपनी रक्षा कर सकेगी। उन्होंने कहा कि अक्टूबर 2019 में शुरू की गई "जल जीवन योजना" के माध्यम से, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 तक देश के हर घर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। उन्होंने बताया कि पूरे असम के साथ-साथ कामरूप जिला में भी इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए तेजी से कदम उठाये जा रहे है। उन्होंने विभागीय मामलों और पंचायत मामलों को योजनाओं के क्रियान्वयन पर कड़ी नजर रखने को कहा। मंत्री दास ने स्थानीय लोगों से पीने के पानी का सदुपयोग करने और पानी की बर्बादी नहीं करने का आग्रह किया। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय जनता से योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया। मंत्री ने आगे कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना 2024 तक असम के हर घर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी। मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री का 'जल-जीवन मिशन' आज असम में मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा के लिए सफल हो रहा है। हालाँकि आज इस योजना को आज आधिकारिक रूप से जारी कर दिया गया है, जनता को इसे अपनी संपत्ति के रूप में चलाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि 'जल जीवन मिशन' का काम 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा और सभी लोगों को इसका लाभ मिलेगा। सभा को संबोधित करते हुए हाजो विधानसभा क्षेत्र की विधायिका सुमन हरिप्रिया ने कहा कि जल मनुष्य की जीवनदायिनी है, शुद्ध जल से ही हम जीवित रह सकते है इसलिए इस योजना के माध्यम से घरों में पवित्र जल की आपूर्ति की गई है। इस अवसर पर बोलते हुए कमलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिगंत कलिता ने कहा कि यद्यपि जनहित योजना आज सरकार द्वारा समर्पित की गई है, लेकिन इसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी जनता की है। इस अवसर पर कामरूप जिले के उपायुक्त कैलाश कार्तिक एन ने कहा कि कामरूप जिले में 95 योजनाओं के तहत 13367 परिवारों को शुद्ध पेयजल प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि जिले में एक लाख नब्बे हजार परिवारों को पानी उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। तौल एवं माप विभाग के निरीक्षक राखी चक्रवर्ती द्वारा संचालित इस जनसभा में लोक स्वास्थ्य-तकनीकी विभाग के कार्यपालक अभियंता परागमणि बोरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया। असम के जातीय संगीत से बैठक की शुरुआत और भारत के राष्ट्रीय संगीत के साथ यह बैठक समाप्त की गयी। कामरूप के जिला विकास आयुक्त नर्सिंग बे, सदर महकमाधिपति (सिविल), सहायक आयुक्त सहित लोक स्वास्थ्य विभाग के अधीक्षक अभियंता दिगंत बरुआ, सहायक कार्यवाही अभियंता श्रीयुत शर्मा, श्रीयुत हालोई , कनिष्ठ अभियंता मुस्ताक हुसैन, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष नंदन तालुकदार सहित बहुत से गणमान्य लोग, अधिकारी तथा कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर मंत्री रंजीत कुमार दास ने दालांग योजना के संचालन के लिए बोरका-सातगांव पंचायत की अध्यक्ष सबिता कलिता को एक आधिकारिक पत्र सौंपा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें