डिब्रूगढ़ में बाबा रामदेव जी महाराज का दुज महोत्सव सम्पन्न - Rise Plus

NEWS

Rise Plus

असम का सबसे सक्रिय हिंदी डिजिटल मीडिया


Post Top Ad

डिब्रूगढ़ में बाबा रामदेव जी महाराज का दुज महोत्सव सम्पन्न

 


ज्योति खाखोलिया

गुब्बारों से मनमोहक सजा दरबार, मोरान के पदयात्रियों ने मत्था टेका

डिब्रूगढ़। भगवान विष्णु के अवतार रूणिचा के नाथ, बाबा रामदेव जी महाराज के जन्मोत्सव भादो सुदी दूज का आयोजन स्थानीय बाबा श्री रामदेव मन्दिर में गत 8 सितंबर को श्रद्धा एवं भक्तिभाव के साथ किया गया। वर्त्तमान परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष भी यह कार्यक्रम सूक्ष्म रूप से किया गया।  प्रातः 5.30 बजे बाबा का अभिषेक आरम्भ हुआ। मंदिर के सदस्य (कार्यकर्ता) ने यजमान स्वरूप सपत्नीक बाबा का दुग्ध मिश्रित जल से विधिवत अभिषेक कर अपनी श्रद्धा अर्पित की। इसके बाद प्रातः आरती की गई। दूज महोत्सव के उपलक्ष में बाबा श्री रामदेव सेवा समिति के सदस्यों ने पूरे मंदिर परिसर को  2000 से भी अधिक मनमोहक गुब्बारों से सजाया , जो देखने में काफी मनोरम था। बाबा का फूलों से सृंगार किया गया। 


दिन के 9 बजे ध्वजोत्तोलन कर ध्वज को मंदिर शीर्ष पर अवस्थित किया गया। शाम 5.30 बजे बाबा के जयकारे के बीच भक्तों की उपस्थिति में ज्योत जागृत की गई,फिर बाबा की महाआरती की गई।


भक्तो ने पूरी श्रद्धा के साथ आरती का आनन्द लिया। शाम 6.30 बजे से मंदिर के सदस्यों द्वारा ताली कीर्तन का आयोजन किया गया। मंदिर के कार्यकर्त्ता और भक्तों ने भजनों से बाबा को रिझाया। कोविड दिशा निर्देशों को ध्यान में रखकर मंदिर में केवल मास्क पहनें भक्तों को ही प्रवेश करने दिया गया, सेनिटाइजर एवं सामाजिक दूरी का भी विशेष ध्यान रखा गया। मंदिर में भक्तों को केवल दूर से ही बाबा के दर्शन करने की अनुमति दी गयी। इसके साथ ही गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मोरानहाट से आये पदयात्रियों ने भी आज मंदिर में बाबा के दर्शन किये, कुल 15 लोगों का एक दल सुबह मोरान से डिब्रूगढ़ रवाना हुआ, जिनमें 6 पदयात्री क्रमशः चन्द्र प्रकाश बेड़िया, करणीदान शर्मा, कमल अग्रवाल (मोरान), महेश भार्गव , कमल अग्रवाल ( मधोकुली ) एवं कृष्णा देवनाथ अपने हाथों में बाबा का निशान लिये शामिल थे। रात्रि 8 बजे तक मंदिर के पट भक्तों के दर्शन हेतु खुले रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नियमित रूप से WhatsApp पर हमारी खबर प्राप्त करने के लिए दिए गए 'SUBSCRIBE' बटन पर क्लिक करें