निखिल कुमार मुंदड़ा
होजाई। आज होजाई जिला के उपायुक्त अनूपम चौधरी की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय के सभागार में 90 नं यमुनामुख विधानसभा समष्टी के विधायक सिराजुद्दीन अजमल, 91 नं होजाई विधानसभा समष्टी के विधायक श्री रामकृष्ण घोष और 92 नं लामडिंग विधानसभा समष्टी के विधायक सीबू मिश्रा की उपस्थिति में होजाई जिले में असम आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वित करने हेतु एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई। उक्त सभा में होजाई जिला में असम आदर्श ग्राम योजना के अधीन जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों से चुने गए दो-दो गांव के सर्वांगीण विकास हेतु सभी विभागों के साथ अपने-अपने काम की परिकल्पना और हिसाब के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई । इस दौरान उपस्थित विधायकों ने इस विषय पर मूल्यवान परामर्श दिया और पूर्ण सहयोग करने की बात कही। ्सभा में उपायुक्त ने उपस्थित विभागो के अधिकारीयों व कर्मचारियों को आदर्श ग्राम योजना के अधीन होने वाले विकास मूलक कार्य हेतु निष्ठा पूर्वक काम करने हेतू आह्वान किया।
इस दौरान इस सभा में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी देवाशीष बैश्य, अतिरिक्त उपायुक्त गोकुल चंद्र ब्रह्म, जिला परिषद की अध्यक्षा रमा वाला देवी, राजस्व अधिकार, खंड उन्नयन अधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें