अरुणा अग्रवाल
रंगिया। श्री श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति, रंगिया द्वारा आगामी कल यानी 9 सितंबर से 2 दिवसीय कार्यक्रम के साथ गणेश चतुर्थी महोत्सव का आयोजन श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में किया जायेगा। इस बीच केवल एक ही दिन बाकी रह गया है। गणेशोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है, पूरे आयोजन में बप्पा की मूर्ति का बड़ा महत्व होता है, गणेश चतुर्थी की प्रतिमा को लेकर मूर्तिकार विघ्नहर्ता की प्रतिमा को आखिरी रूप देने में जुटे है। मूर्तिकारों की कलाकारी से श्री गणेश जी का साक्षात रूप उभरकर आ रहा है। गणपति बप्पा 9 और 10 सितंबर को श्री श्री राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव समिति, रंगिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पधारने आ रहे है जहाँ गणेशजी भक्तों पर अपनी कृपा बरसायेंगे। हालांकि कोरोना के चलते समिति द्वारा इसबार महोत्सव के कार्यक्रमों को सीमित किया गया है। परंतु समिति द्वारा जोर-शोर से गणपति बप्पा के स्वागत की तैयारियां की जा रहीं है। कोरोना की स्थिति पिछले वर्ष की तुलना में इसबार कुछ कम है। समिति के उपाध्यक्ष- मुकेश सिकरिया, प्रमोद बजाज, सह-सचिव-रितेश सिंहानिया, सह-कोषाध्यक्ष- राजेश लाडसरिया सहित सभी पदाधिकारियों द्वारा जानकारी दी गयी है कि सभी कार्यक्रम कोरोना के सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किये जायेंगे, वहीं इसबार चोक चांदनी यात्रा महोत्सव के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी। समिति द्वारा सभी की सहयोगिता और मार्गदर्शन की कामना की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें