लखीमपुर (असम)। लखीमपुर जिला शहर के मालपानी चाराली में आज अखिल असम छात्र संस्था (आसू), असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद (अजायुछाप) और असमिया युवा मंच ने एनएचपीसी द्वारा निर्माणाधीन लोवर सुवनसिरी जलविद्युत प्रकल्प परियोजना के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और केंद्रीय शक्ति मंत्री आरके सिंह और एनएचपीसी का पुतला फूंककर विरोध जताया। ज्ञात हो कि लंबे समय से दो हजार मेगावाट के जल विद्युत प्रकल्प का विभिन्न संगठनों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज फिर से आंदोलन किया गया। प्रदर्शनकारी इस बात को लेकर खासे नाराज नजर आए कि विरोध के बावजूद आगामी 2022 से प्रकल्प से 500 मेगावाट विद्युत का उत्पादन शुरू होने जा रहा है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे इस परियोजना का विरोध करते रहेंगे। क्योंकि, इससे लखीमपुर, धेमाजी, माजुली जिलों के लोगों का जीवन प्रभावित होगा। इसके लिए इसका विरोध करते रहेंगे। (हि.स.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें