अमित नागोरी
अपार्ट के अंतर्गत र्ब्रह्मपुत्र वैली फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड में धान रीपर एवं ड्रम सीडर का उद्घाटन समारोह का आयोजन जिला कृषि विभाग के कार्यालय में किया गया ।
जिला कृषि अधिकारी, रंजीत सरमा ने बोंगांव एडीओ सर्कल के अंतर्गत मिसिमियाती गांव की ब्रह्मपुत्र घाटी किसान उत्पादक कंपनी को कृषि मशीनरी और उपकरण वितरित किए। उन्होंने कहा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व वाली सरकार का जोर कृषि क्षेत्र में आधुनिक उपकरणों और उपकरणों के उपयोग पर है।
अपार्ट गोलाघाट के सीनियर एडीओ (कृषि) सह जिला नोडल अधिकारी रंजन बरुआ ने कहा -
"मशीनीकरण और आधुनिक उपकरणों के उपयोग के माध्यम से, राज्य सरकार और अपार्ट परियोजना भी कृषि क्षेत्र को बदलना और किसानों की आय को दोगुना करना चाहती है । कृषि उत्पादकता बढ़ाने की आवश्यकता से कृषि मशीनीकरण पर ध्यान केंद्रित किया गया है".
इस मौके पर एस डी ए ओ कृष्ण रंजन सैकिया , जया गोस्वामी , अपार्ट के जिला पर्यावरण समन्वयक डॉ बनश्री शर्मा , जिला कृषि कार्यालय के नितुल सैकिया , जिला समाजिक सेक्टर समन्वयक अनुपम गोगोई , प्रोजेक्ट संचालक तपन कुमार महंत , आर इस्लाम , अरूप ज्योति बोरदोलय , अनुसंधान तकनीशियन अभिषेक सिंहा आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें