अमित नागोरी
सीको काई कराटे इंटरनेशनल के गोलाघाट के खिलाड़ियों का बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट चार दिसंबर को गोलाघाट के जोनाकी नगर पब्लिक हॉल में हुआ । गोलाघाट कराटे अकादमी, कमरबंधा कराटे अकादमी और जीत कराटे अकादमी के सौ से अधिक खिलाड़ी परीक्षा में शामिल हुए। सीको काई कराटे इंटरनेशनल असम के मास्टर ट्रेनर नागेन बोंगजांग मौजूद थे और उनकी सहायता अभिजीत शर्मा ने की थी। टेस्ट में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को बेल्ट और सर्टिफिकेट दिए गए । गोलाघाट कराटे अकादमी के प्रशिक्षक धर्मकांत तामुली ने कहा कि ब्लैक बेल्ट की विभिन्न श्रेणियों के लिए परीक्षा 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक गुवाहाटी में होगी, जहां गोलाघाट से देवजीत बोरगोहाई और आर्यन बुरागोहाई शामिल होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें